दिनांक 28 नवम्बर 2021, को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 24, अकबर रोड पर एक ऐतिहासिक अवसर पर दलितों और वंचितों की बुलंद आवाज, देश के संघर्षशील नेता डॉ. उदित राज ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन पद की शपथ ली।
यह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि देशभर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, कर्मचारियों और मेहनतकश वर्ग की उम्मीदों का पुनर्जागरण था। समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे कामगारों ने न केवल डॉ. उदित राज के नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया, बल्कि एक स्वर में यह भी संकल्प लिया कि अब वे श्रमिक-विरोधी, जनविरोधी नीतियों को लागू करने वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए निर्णायक संघर्ष करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर जुटी जनसागर की यह भीड़ इस बात की गवाही दे रही थी कि देश का असंगठित श्रमिक वर्ग अब चुप बैठने वाला नहीं है। वे अपने हक, सम्मान और अधिकारों की लड़ाई को एक नए नेतृत्व और नई ऊर्जा के साथ लड़ने को तैयार हैं।
डॉ. उदित राज ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा,
"अब समय आ गया है जब देश का मेहनतकश वर्ग अपनी आवाज को संगठित करे, और शोषण, बेरोजगारी व भेदभाव के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करे। केकेसी इस आंदोलन की धुरी बनेगी, और मैं इस जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझकर पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।"
यह शपथग्रहण समारोह न केवल एक राजनीतिक घोषणा थी, बल्कि एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत का संकेत था। देश के कोने-कोने से आए श्रमिकों ने यह साबित कर दिया कि जब नेतृत्व ईमानदार हो और इरादे बुलंद हों, तो कोई भी सत्ता जनआंदोलन के आगे टिक नहीं सकती।