डॉ. उदित राज जी की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक

21 Dec, 2021

दिनांक 21 दिसंबर 2021 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में किया गया। इस बैठक में दिल्ली के तीन ज़िलों — करावल नगर, बाबरपुर और मेहरौली के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक का प्रमुख उद्देश्य था असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं को समझना, उनके समाधान की रणनीति बनाना तथा संगठन को ज़िला स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु तीनों ज़िलों में केकेसी की कमेटियों के गठन पर व्यापक चर्चा करना।

बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में असंगठित श्रमिकों के समक्ष आ रही समस्याओं जैसे न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा, स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता, एवं सम्मानजनक कार्य परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। इन मुद्दों को सुनते हुए डॉ. उदित राज जी ने आश्वस्त किया कि KKC इन समस्याओं को कांग्रेस पार्टी के मंच और अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से जोरदार तरीके से उठाएगा।

उन्होंने कहा:
"असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिक हमारे देश की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें अब तक केवल वादे ही मिले हैं। केकेसी का उद्देश्य इन वंचित वर्गों को न सिर्फ संगठित करना है, बल्कि उन्हें अधिकार दिलाना भी है।"

इस बैठक में ज़िला कमेटियों के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं से व्यापक परामर्श लिया गया, ताकि प्रत्येक जिले में मजबूत, समर्पित और सक्रिय नेतृत्व सुनिश्चित किया जा सके।

सभी प्रतिभागियों ने केकेसी के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा जताई और संगठन के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

यह बैठक न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि KKC जमीनी कार्यकर्ताओं के अनुभवों और सुझावों को महत्व देकर एक सशक्त और सहभागी नेतृत्व मॉडल की ओर अग्रसर है।