दिनांक 25 दिसंबर 2021 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन 24, अकबर रोड, कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में किया गया।
इस बैठक में दिल्ली प्रदेश के तीन प्रमुख ज़िलों — नजफ़गढ़, रोहिणी और नई दिल्ली से आए संगठन के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था संगठन की जमीनी मजबूती, सांगठनिक पुनर्गठन, और ज़िला स्तर पर जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. उदित राज जी ने कहा,
"असंगठित कामगारों और कर्मचारियों की आवाज़ को संगठित कर राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप देना ही KKC का लक्ष्य है। ज़िला स्तर पर मजबूत नेतृत्व और सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका इस दिशा में सबसे अहम है।"
बैठक के दौरान प्रत्येक जिले से आए प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा की गई और सभी जिलों में संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान, श्रमिकों की समस्याओं के समाधान और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर लाने की रणनीतियाँ बनाई गईं।
इस अवसर पर तीनों जिलों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया, जिससे संगठनात्मक कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाई जा सके।
बैठक में एकजुटता, प्रतिबद्धता और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। सभी उपस्थित सदस्यों ने KKC के मिशन को आगे बढ़ाने हेतु अपने योगदान की दृढ़ प्रतिबद्धता जताई।
यह बैठक न केवल एक औपचारिक संगठनात्मक प्रक्रिया थी, बल्कि यह KKC के विज़न — "हर श्रमिक तक न्याय और सम्मान पहुंचाना" — को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम भी सिद्ध हुई।