दिनांक 13.01.2022 कांग्रेस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण और सार्थक मुलाकात देखने को मिली, जहाँ देशभर से आए सेवानिवृत्त अधिकारियों और समाज सेवा से जुड़ी प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के प्रतिनिधियों ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी से सौजन्य भेंट की।
इस मुलाकात का उद्देश्य था KKC के साथ मिलकर समाज के वंचित, श्रमिक एवं हाशिए पर खड़े तबकों के लिए समर्पित भाव से कार्य करना। इस अवसर पर पूर्व एसपी श्री सुबोध झा जी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जगजीवन गौतम जी सहित कई अन्य संगठनों से जुड़े प्रभावशाली कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने KKC की सोच, दृष्टिकोण और जमीनी कार्यशैली की सराहना करते हुए इसके साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि कैसे KKC और समाजसेवी संस्थाएं मिलकर देशभर में जागरूकता अभियान, श्रमिक अधिकारों की रक्षा, और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठा सकती हैं।
डॉ. उदित राज जी ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत करोड़ों श्रमिकों की आवाज बनना KKC का मुख्य ध्येय है, और समाजसेवियों तथा रिटायर्ड अधिकारियों का साथ इस मिशन को और अधिक सशक्त बनाएगा।
यह बैठक ना केवल सहयोग की भावना का प्रतीक थी, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुई।