ईंधन और एलपीजी गैस कि बढती कीमतों के खिलाफ केकेसी द्वारा जोरदार प्रदर्शन

31 Mar, 2022

दिनांक 31 मार्च 2022, को देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के बैनर तले ईंधन और एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने किया।
प्रदर्शन में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ता, आम नागरिक और असंगठित क्षेत्र के कामगार जुटे। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई की मार के खिलाफ गुस्सा जताया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियाँ थीं जिन पर लिखा था –
"बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार"
"पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए लोन चाहिए!"
डॉ. उदित राज जी ने सरकार की चुप्पी और संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा:
“देश की आम जनता पहले ही बेरोज़गारी, गरीबी और महंगाई की त्रासदी झेल रही है। ऊपर से पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। अब तो हालत यह हो गई है कि लोगों को ईंधन खरीदने के लिए भी लोन लेने की नौबत आ गई है। सरकार को चाहिए कि वह जनता को राहत दे, न कि उनकी जेबें काटे।”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदर्शन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि केकेसी पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर जनांदोलन छेड़ेगी। जब तक महंगाई पर लगाम नहीं लगाई जाती, केकेसी सड़कों पर जनता की आवाज़ बनकर संघर्ष करती रहेगी।
यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसकी आवाज़ बेहद बुलंद थी। इसने यह स्पष्ट कर दिया कि देश की जनता अब महंगाई, बेरोज़गारी और असमानता के खिलाफ संगठित होकर आवाज़ उठाने को तैयार है।