"राहुल गांधी जी की लड़ाई देश के युवा, किसान और गरीबों के हक़ की लड़ाई है, यह लड़ाई वतन के भविष्य के लिए है।"
इन्हीं विचारों को लेकर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में केकेसी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जंतर मंतर की ओर एकजुट होकर जोशीला मार्च किया। इस मार्च में केकेसी के वरिष्ठ नेता श्री संजय गाबा, श्री राकेश तंवर पिर्थाला, श्री आलोक पाण्डेय, श्रीमती सोनिया राणा सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी के समर्थन में नारे लगाए और यह स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस पार्टी और उससे जुड़े संगठन आम जनता की भलाई, न्याय और संविधान की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
डॉ. उदित राज जी ने कहा कि राहुल गांधी जी का संघर्ष तानाशाही और अन्याय के खिलाफ है। यह आंदोलन सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की उम्मीद और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने यह भी दोहराया कि केकेसी हर मोर्चे पर राहुल गांधी जी के साथ खड़ी है और देश के मेहनतकश वर्ग की आवाज़ को बुलंद करती रहेगी।