दिनांक 09 जुलाई 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने 192-नॉर्थ एवेन्यू स्थित अपने कार्यालय में मेहनतकश निर्माण श्रमिकों और रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार्यरत कुली भाइयों से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य इन मेहनतकश श्रमिकों की वास्तविक समस्याओं को समझना और उनके बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कदमों पर विचार करना था।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी ने इन श्रमिकों से विस्तारपूर्वक संवाद किया और उनकी सामाजिक, आर्थिक एवं कार्यक्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों को गंभीरता से सुना। कुली भाइयों ने रोजगार की अस्थिरता, कम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा की कमी और काम के दौरान आने वाली कठिनाइयों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
डॉ. उदित राज जी ने श्रमिकों की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के इन कामगारों को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि केकेसी के माध्यम से इनकी आवाज़ को उचित मंचों तक पहुंचाया जाएगा और सरकार से नीति निर्माण में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।
यह मुलाकात न केवल एक संवाद थी, बल्कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की दशा और दिशा सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई। डॉ. उदित राज जी का यह प्रयास श्रमिकों के हौसले को मजबूती प्रदान करता है और संगठन की संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है।