जम्मू-कश्मीर आगमन पर केकेसी की राज्य इकाई की एक विशेष कार्यकर्ता बैठक

04 Aug, 2022

दिनांक 04 अगस्त 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन माननीय श्री संजय गाबा जी का जम्मू-कश्मीर आगमन पर केकेसी की राज्य इकाई द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जम्मू पहुंचते ही दोनों वरिष्ठ नेताओं का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूलमालाओं, नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर केकेसी जम्मू-कश्मीर इकाई की एक विशेष कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विस्तार, नीति-निर्माण और श्रमिकों की समस्याओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में राज्य भर से आए हुए केकेसी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने अपने संबोधन में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए केकेसी की प्रतिबद्धता को दोहराया। वहीं, माननीय संजय गाबा जी ने संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका पर बल दिया।
बैठक अत्यंत सफल रही और इससे जम्मू-कश्मीर में संगठन को नई ऊर्जा एवं दिशा प्राप्त हुई।