दिनांक 27.08.2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर रहा, जब केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एआईसीसी के महासचिव माननीय जयराम रमेश जी ने स्वयं उपस्थित होकर केकेसी के बढ़ते संगठनात्मक विस्तार, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सामाजिक सरोकारों की सराहना की।
इस विशेष मौके पर माननीय जयराम रमेश जी ने संगठन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए केकेसी को कांग्रेस पार्टी के भीतर एक मजबूत और सक्रिय स्तंभ बताया, जो असंगठित क्षेत्र के करोड़ों मज़दूरों, घरेलू कामगारों, ठेका श्रमिकों, और वंचित वर्गों के अधिकारों की सशक्त आवाज़ बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की मूल भावना के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने भी अपने वक्तव्य में कहा:
"हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारे कार्यकर्ता हैं। केकेसी एक आंदोलन है—उन लोगों के लिए जो अब तक हाशिए पर थे। जयराम रमेश जी जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणा है और इससे हमारे संकल्प को नई ऊर्जा मिली है।"
इस गरिमामय आयोजन में देशभर से आए केकेसी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठन जमीनी स्तर पर एकजुटता, जागरूकता और जनांदोलन की भावना से आगे बढ़ रहा है।
हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं माननीय जयराम रमेश जी का, जिन्होंने अपनी व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर केकेसी को आशीर्वाद एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। हमें विश्वास है कि आपका मार्गदर्शन आगे भी यूं ही प्राप्त होता रहेगा, और केकेसी आपके समर्थन से और अधिक मज़बूती के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाएगा।