कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात

20 Oct, 2022

दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में राजस्थान केकेसी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से उनके आवास, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट के लिए पहुँचा।

इस भेंट के अवसर पर केकेसी के प्रतिनिधियों ने श्री खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हाल ही में हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। उपस्थित पदाधिकारियों ने उन्हें एक अनुभवी, संघर्षशील और जननायक नेता के रूप में पार्टी का नेतृत्व संभालने पर अपनी आशाएं और अपेक्षाएं व्यक्त कीं।

डॉ. उदित राज ने श्री खरगे जी को सम्मानित करते हुए कहा:

“आपका अध्यक्ष चुना जाना कांग्रेस पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि करता है। आपने सदैव वंचितों, श्रमिकों और सामाजिक न्याय के पक्ष में आवाज़ बुलंद की है। केकेसी आशा करता है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी असंगठित क्षेत्र के कामगारों की आवाज़ को और मज़बूती से उठाएगी।”

इस सौजन्य मुलाकात में राजस्थान केकेसी के नव-नियुक्त प्रदेश चेयरमैन श्री सूरज मल कर्दम, अन्य राज्य स्तरीय पदाधिकारी, और केकेसी के समर्पित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने श्री खरगे जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने केकेसी प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट करते हुए कहा:

"कांग्रेस पार्टी सदैव श्रमिकों, किसानों, और समाज के वंचित तबकों की हिमायती रही है। असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं और संगठनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आश्वस्त करता हूँ कि आपके जैसे संगठन पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे।"

इस भेंट के माध्यम से केकेसी ने यह संदेश स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस के नेतृत्व में विश्वास रखता है और संगठन की नीतियों के अनुरूप देशभर में श्रमिकों, कर्मचारियों और मेहनतकश वर्गों के हक़ के लिए सक्रिय रहेगा।

यह मुलाक़ात न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि यह कांग्रेस संगठन और असंगठित श्रमिकों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई।