राजस्थान राज्य से आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रतिनिधि की बैठक

20 Oct, 2022

दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी ने की। बैठक में राजस्थान राज्य से आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन को सशक्त बनाने हेतु सक्रिय रूप से भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था राजस्थान प्रदेश के नेतृत्व का पुनर्गठन तथा संगठन के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन करना। गहन विचार-विमर्श और आपसी सहमति के पश्चात सर्वसम्मति से श्री सूरज मल कर्दम जी को राजस्थान केकेसी का नया प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ ही यह स्पष्ट संकेत मिला कि केकेसी अपने संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह नेतृत्व में उन लोगों को अवसर देना चाहता है जो जमीनी स्तर पर श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्षशील हैं।

डॉ. उदित राज जी ने इस अवसर पर कहा:

“राजस्थान में असंगठित श्रमिकों की संख्या लाखों में है, जो आज भी अपने अधिकारों, सुरक्षा और पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्री सूरज मल कर्दम जी का अनुभव, समर्पण और सामाजिक चेतना इस संगठन को उस दिशा में मज़बूत नेतृत्व प्रदान करेगी, जिसकी आज आवश्यकता है।”

बैठक में निम्नलिखित अन्य प्रस्तावों और निर्णयों पर भी सहमति बनी:

राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव पारित किए गए, जो शीघ्र ही क्रियान्वित होंगे।

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक विस्तार की दिशा में कदम उठाने की योजना पर चर्चा हुई।

सदस्यता अभियान को व्यापक बनाने हेतु राज्यवार रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया।

भारत जोड़ो यात्रा में केकेसी की भागीदारी को और संगठित तथा प्रभावी रूप देने के लिए राज्य नेतृत्व को विशेष दायित्व सौंपे गए।

बैठक के दौरान उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने नए प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज मल कर्दम जी का स्वागत करते हुए उन्हें संगठन को नई दिशा में ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह बैठक जहां एक ओर संगठन की आंतरिक शक्ति का परिचायक रही, वहीं दूसरी ओर यह केकेसी की उस प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है जो वह असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निभाता आ रहा है।

बैठक का समापन एकजुटता, उत्साह और संकल्प के साथ हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि केकेसी का राजस्थान इकाई आने वाले समय में प्रदेश के हर श्रमिक वर्ग की मज़बूत आवाज़ बनेगा।