दिनांक 15 नवम्बर 2022 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश के पवित्र धरती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर था असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का, जिसकी मेज़बानी केकेसी के क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई। यह आयोजन संगठनात्मक ऊर्जा से भरपूर और प्रेरणास्पद था, जिसमें बड़ी संख्या में केकेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस सम्मेलन की गरिमा और प्रभावशीलता उस समय और बढ़ गई जब कार्यक्रम को केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने संबोधित किया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने न केवल संगठन की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया, बल्कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, कर्मचारियों और मेहनतकश वर्ग के अधिकारों के लिए केकेसी की भूमिका को विस्तार से समझाया।
डॉ. उदित राज ने अपने भाषण में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत करोड़ों मजदूरों की चुनौतियों को केंद्र में रखते हुए कहा कि केकेसी का मुख्य उद्देश्य ऐसे कामगारों को संगठित कर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि केकेसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो हाशिए पर खड़े कामगारों की आवाज़ को देश के सर्वोच्च मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं श्री अजय राय ने कांग्रेस की विचारधारा और उसके संघर्षशील इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, किसान, मजदूर और श्रमिक वर्ग के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज केकेसी जैसे संगठन ही समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की लड़ाई को प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करें और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत रहें।
इस सम्मेलन में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई — जैसे श्रमिकों की पेंशन, न्यूनतम मज़दूरी, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, और उनके अधिकारों की रक्षा। कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और क्षेत्रीय समस्याओं को नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
वाराणसी सम्मेलन न केवल एक संवाद का मंच बना, बल्कि यह संगठनात्मक ऊर्जा का भी स्रोत सिद्ध हुआ। इससे यह स्पष्ट हुआ कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में केकेसी दिन-प्रतिदिन मज़बूती की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में यह संगठन श्रमिकों के हितों की लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाएगा।