भारत जोड़ो यात्रा का ऐतिहासिक पड़ाव

24 Dec, 2022

दिनांक 24 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के ऐतिहासिक पड़ाव पर, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में केकेसी के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।

इस यात्रा में केकेसी के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय पदाधिकारीगण, युवा कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि एवं विभिन्न सेक्टरों से जुड़े श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। केकेसी के प्रतिनिधियों ने यात्रा के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं, जैसे — न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, नियमितीकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं शिक्षा के अधिकार — को प्रमुखता से उजागर किया।

डॉ. उदित राज जी ने यात्रा के दौरान संवाद करते हुए कहा:
"भारत जोड़ो यात्रा केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि यह सामाजिक चेतना, संविधान की रक्षा और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए एक जनआंदोलन है। केकेसी की भागीदारी यह दर्शाती है कि असंगठित कामगारों की आवाज भी अब इस राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि देश में हर श्रमिक को सम्मान, अधिकार और अवसर मिले।"

राहुल गांधी जी ने भी यात्रा में शामिल केकेसी प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी सहभागिता की सराहना की और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा असंगठित श्रमिकों, किसानों, महिलाओं और दलित-वंचित समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगी।

यात्रा के इस पड़ाव पर केकेसी का प्रदर्शन अनुशासनात्मक, ऊर्जावान और उद्देश्यपूर्ण रहा, जिसने श्रमिकों के मुद्दों को व्यापक राष्ट्रीय मंच पर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

यह दिन ना सिर्फ केकेसी के संगठनात्मक एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बना, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा की भावना — "नफरत छोड़ो, मोहब्बत जोड़ो" — को ज़मीन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।