दिनांक 10 जनवरी 2023 को उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत किराड़ी विधानसभा से आए ई-रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी से शिष्टाचार भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल केकेसी किराड़ी विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी के नेतृत्व में पहुँचा था।
इस मुलाकात के दौरान ई-रिक्शा चालकों ने डॉ. उदित राज जी को अपनी जमीनी समस्याओं और रोज़मर्रा की चुनौतियों से अवगत कराया। प्रमुख मुद्दों में शामिल थे:
वैधता संबंधी कानूनी उलझनें और नियमों की अस्पष्टता
बार-बार चालान और उत्पीड़न की शिकायतें
पार्किंग की व्यवस्था का अभाव
चार्जिंग सुविधाओं की कमी
आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक कल्याण योजनाओं से वंचित रहना
चालकों ने बताया कि वे दिनभर मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन नीतिगत असमर्थन और प्रशासनिक जटिलताओं के कारण उन्हें बार-बार परेशान होना पड़ता है।
डॉ. उदित राज जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केकेसी ई-रिक्शा चालकों की आवाज़ को पूरी मज़बूती के साथ उठाएगा। उन्होंने कहा—
"श्रमिक चाहे किसी भी रूप में काम कर रहा हो, वह देश के विकास में भागीदार है। ई-रिक्शा चालक दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की अहम कड़ी हैं, और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।"
उन्होंने संबंधित प्रशासनिक विभागों से संवाद स्थापित कर इस विषय को उठाने तथा आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से अपील की कि वे केकेसी से जुड़कर अपने हक के लिए संगठित होकर आवाज़ उठाएँ।
यह मुलाकात न केवल समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही, बल्कि यह भी दर्शाती है कि केकेसी देश के हर मेहनतकश वर्ग की चिंता करता है और उनके साथ खड़ा है।