दिनांक 24 जनवरी 2023 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में संगठन का अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम “भूपेश सरकार का हाथ – कामगारों के साथ” का भव्य आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने इस सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन श्री संजय गाबा जी एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक बोरकर जी को हृदयपूर्वक धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी प्रतिबद्धता, संगठनात्मक क्षमता और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सम्मान, सुरक्षा और अधिकार दिलाने की दिशा में केकेसी की मजबूत पहल का प्रतीक रहा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की श्रमिक-हितैषी नीतियों को रेखांकित किया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के कामगार, संगठन के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से केकेसी ने यह संदेश दिया कि—
"जब तक देश के असंगठित मजदूरों को उनका हक और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा। कांग्रेस की सरकारें इस दिशा में ठोस कदम उठा रही हैं और केकेसी इस आवाज को हर कोने तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
कार्यक्रम की सफलता न केवल संगठनात्मक एकजुटता का प्रमाण बनी, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ कि यदि उद्देश्य जनहित और श्रमिक कल्याण हो, तो जनसमर्थन अपने आप उमड़ता है।
डॉ. उदित राज जी ने यह भी आह्वान किया कि इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ केकेसी को पूरे देश में और अधिक प्रभावशाली बनाना है ताकि प्रत्येक असंगठित श्रमिक तक न्याय और समानता की रोशनी पहुँच सके।