दिनांक 28 जनवरी 2023 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने डॉ. उदित राज जी को अपनी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें शामिल थीं:
वेतन में असमानता एवं समय पर भुगतान न होना
नियमितीकरण की माँग
पीएफ व ईएसआई जैसे मूलभूत अधिकारों से वंचित रहना
नौकरी की असुरक्षा और शोषणकारी अनुबंध नीतियाँ
मानवाधिकारों और श्रमिक कानूनों का उल्लंघन
कर्मचारियों ने बताया कि कैसे वर्षों से सेवा देने के बावजूद उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है और ठेकेदारों के माध्यम से उनकी मेहनत का शोषण किया जा रहा है।
डॉ. उदित राज जी ने न केवल कर्मचारियों की बातों को गंभीरता से सुना, बल्कि उन्हें आश्वस्त किया कि केकेसी उनके संघर्ष में पूरी तरह साथ खड़ी है। उन्होंने कहा—
"किसी भी मज़दूर के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएमआरसी जैसी संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके अधिकार मिलना चाहिए, चाहे वे ठेके पर ही क्यों न हों। हम इस मुद्दे को संबंधित प्राधिकरणों और मंचों पर मजबूती से उठाएँगे।"
डॉ. उदित राज जी ने जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से डीएमआरसी प्रबंधन और श्रम विभाग के समक्ष इस विषय को रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो कानूनी और सामाजिक संघर्ष दोनों स्तरों पर कर्मचारियों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह मुलाकात असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रति केकेसी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और संगठन की उस भावना को दर्शाती है, जो न्याय, समानता और सम्मान की लड़ाई में हर कामगार के साथ खड़ा है।