आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से शिष्टाचार भेंट

03 Feb, 2023

दिनांक 03 फरवरी 2023 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में केकेसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं देशभर के प्रदेश अध्यक्षों ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से शिष्टाचार भेंट की।

इस भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों और दैनिक मेहनतकश जनता की मौजूदा सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर चर्चा की। केकेसी के नेताओं ने इस वर्ग की चुनौतियों, जैसे—

सामाजिक सुरक्षा का अभाव,

न्यूनतम वेतन का पालन न होना,

अस्थायी रोजगार की असुरक्षा,

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी,

और केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों

जैसे अहम मुद्दों को विस्तारपूर्वक श्री खरगे जी के समक्ष रखा।

डॉ. उदित राज जी ने श्री खरगे जी को केकेसी की गतिविधियों, हालिया प्रयासों और विभिन्न राज्यों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि केकेसी किस प्रकार कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक पहुँचा रही है और उन्हें जागरूक कर रही है।

श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और केकेसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस पार्टी सदैव देश के श्रमिक वर्ग के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

यह मुलाकात न केवल संगठन और पार्टी के बीच संवाद को सशक्त करने का माध्यम बनी, बल्कि श्रमिक कल्याण की दिशा में ठोस पहल की संभावनाओं को भी बल मिला।