दिनांक 14.02.2023, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की पश्चिम बंगाल इकाई की कार्यकारिणी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, कोलकाता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने की।
बैठक में पश्चिम बंगाल केकेसी के प्रदेश चेयरमैन श्री स्वपन बोस सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री स्वपन बोस ने पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश में संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसमें श्रमिकों की समस्याओं को उजागर करने, उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों, विभिन्न जिलों में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रमों, और सदस्यता अभियान जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ शामिल रहीं।
बैठक में संगठन के विस्तार, श्रमिक वर्ग की भागीदारी को और सशक्त बनाने तथा आगामी रणनीतियों पर भी व्यापक चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि केकेसी को पश्चिम बंगाल के कोने-कोने तक पहुँचाया जाएगा और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा।
राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि—
“देश के विकास में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। जब तक उनका सम्मान और अधिकार सुनिश्चित नहीं होता, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा है। केकेसी का उद्देश्य है कि हम हर मजदूर तक पहुँचे और उसे उसका हक दिलाएं।”
बैठक के अंत में एकता, समर्पण और सेवा की भावना के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।