केकेसी मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण संभागीय सम्मेलन

19 Apr, 2023

दिनांक 19 अप्रैल 2023, को मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) का एक महत्वपूर्ण संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर संगठन की मजबूती, विस्तार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों को लेकर सजगता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने जोशीले और तथ्यपरक उद्बोधन में उन्होंने असंगठित कामगारों की दयनीय स्थिति, सामाजिक सुरक्षा की कमी और सरकारी उपेक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा:

"असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भारत के निर्माणकर्ता हैं, लेकिन उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अभी भी ठोस नीतियाँ और कार्यान्वयन का अभाव है। केकेसी का उद्देश्य है कि इन मेहनतकश नागरिकों को संविधान प्रदत्त हक और सम्मान दिलाया जाए।"

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी श्री जगदीश सैनी जी, जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह जी, केकेसी मध्यप्रदेश के प्रदेश चेयरमैन श्री आशुतोष बिसेन जी, और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री निरंजन प्रताप सिंह जी ने विशेष रूप से शिरकत की और अपने-अपने विचार साझा किए। सभी वक्ताओं ने केकेसी के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए संगठन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सम्मेलन में संभाग के विभिन्न जिलों से आए केकेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी और असंगठित क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर कामगारों की समस्याओं पर खुली चर्चा हुई तथा उनके समाधान के लिए भावी रणनीतियों पर विमर्श किया गया। विशेष रूप से पंजीकरण प्रक्रिया, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुँच, न्यूनतम मजदूरी, महिला श्रमिकों की सुरक्षा, और अस्थायी रोजगार से जुड़े मुद्दों पर ज़ोर दिया गया।

यह संभागीय सम्मेलन केकेसी के संगठनात्मक विकास की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम साबित हुआ। उमरिया की धरती से यह संदेश पूरे संभाग में गया कि अब असंगठित भारत जाग चुका है और वह अपने अधिकारों की लड़ाई को संगठित होकर लड़ेगा।