मध्यप्रदेश के कटंगी नगर में एक ऐतिहासिक रैली

05 May, 2023

दिनांक 05 मई 2023 को मध्यप्रदेश के कटंगी नगर में एक ऐतिहासिक और जनचेतना से परिपूर्ण हल्ला बोल न्याय रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता केकेसी मध्यप्रदेश के प्रदेश चेयरमैन श्री आशुतोष बिसेन जी ने की।

इस अवसर पर केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और विशाल जनसमूह को प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कर्मचारियों की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केकेसी का उद्देश्य देशभर के असंगठित कामगारों को एकजुट कर उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना है।

डॉ. उदित राज जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा, “यह रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — उन करोड़ों असंगठित कामगारों की आवाज है जिन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है। अब समय आ गया है कि उन्हें न सिर्फ पहचान मिले, बल्कि उनके श्रम का सम्मान भी सुनिश्चित हो।”

प्रदेश चेयरमैन श्री आशुतोष बिसेन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्या लाखों में है, परंतु उन्हें मूलभूत अधिकार और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने इस रैली के माध्यम से सरकार से ठोस नीतियों की माँग की जो इन मेहनतकश नागरिकों के जीवन को बेहतर बना सकें।

रैली में बड़ी संख्या में असंगठित कामगार, समाजसेवी, युवा और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल जनसमर्थन का प्रतीक नहीं था, बल्कि यह संदेश भी था कि असंगठित भारत अब संगठित हो रहा है, और अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है।