हरियाणा में संगठनात्मक मज़बूती की ओर ऐतिहासिक कदम

11 Jun, 2023

दिनांक 11.06.2023 को असंगठित कामगार एंव कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने की।

✨ इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के असंगठित श्रमिकों, कर्मचारियों और केकेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक घोषणा की गई — श्री तनवीर सिंह जी को हरियाणा प्रदेश केकेसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर समर्थन दिया।

👥 बैठक में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने राज्य में श्रमिकों की स्थिति, संगठन के विस्तार और जमीनी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
🔹 डॉ. उदित राज जी ने कहा कि श्री तनवीर सिंह जैसे सक्रिय, संघर्षशील और ज़मीन से जुड़े नेता के नेतृत्व में हरियाणा में केकेसी को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

💬 "केकेसी का नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है — असंगठित भारत की आवाज़ बनने की। तनवीर सिंह में वह जज़्बा और जनसमर्पण है, जिसकी संगठन को ज़रूरत है।" – डॉ. उदित राज