असम में ऐतिहासिक पहल

13 Jun, 2023


दिनांक 13.06.2023 को असम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय – राजीव भवन, गुवाहाटी में असंगठित कामगार एंव कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) असम की एक भव्य एवं प्रेरणादायक प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता असम केकेसी प्रदेश चेयरमैन श्री मो. शमसुल हक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

✨ इस बैठक में असम प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं, संगठन के विस्तार एवं आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

🔷 बैठक को कई प्रतिष्ठित नेताओं ने संबोधित किया, जिनमें शामिल थे:

श्री पृथ्वी राज – सचिव, AICC एवं सह प्रभारी, असम

श्री जाकिर हुसैन सिकदर – कार्यकारी अध्यक्ष, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC)

माननीय अब्दुल खालिक – सांसद, लोकसभा

🗣️ इन नेताओं ने असम में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लाखों श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया और केकेसी के प्रयासों की प्रशंसा की।

💬 "देश के हर कोने में जब तक श्रमिक की आवाज़ बुलंद नहीं होगी, तब तक हमारा आंदोलन अधूरा है। असम में केकेसी को मज़बूती देने के लिए कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।" – डॉ. उदित राज

📌 यह बैठक असम में केकेसी के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई, जहाँ से एक नई ऊर्जा, एक नई दृष्टि और एक जनसंगठित संघर्ष की शुरुआत हुई।

🛠️ असंगठित भारत की आवाज़ अब और बुलंद होगी – गाँव से गुवाहाटी तक!