दिनांक 23.07.2023 को हैदराबाद स्थित गांधी भवन में असंगठित कामगार एंव कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) तेलंगाना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
🔷 इस ऐतिहासिक सम्मेलन की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने की, जिनकी प्रेरणादायक नेतृत्व शैली ने समस्त कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।
🌟 कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही:
🔹 श्री बी. महेश कुमार गौड़ – कार्यकारी अध्यक्ष, तेलंगाना कांग्रेस
🔹 श्री मधु गौड़ याशी – अध्यक्ष, कैंपेन कमेटी
🔹 श्री जेट्टी कुसुम कुमार – पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष
🔹 श्री एम. अंजन कुमार यादव – पूर्व सांसद
🔹 श्री गोपीशेट्टी निरंजन टी. कुमार राव – प्रदेश उपाध्यक्ष
🔹 श्री एम. ए. बासिथ – सदस्य, कांग्रेस संदेश
🔹 श्री किरन मुगाबसाव – राष्ट्रीय महासचिव, RGPRS
📌 विशेष रूप से सम्मेलन में केकेसी दस्तकार सेक्टर के राष्ट्रीय समन्वयक मो. रईस इदरीसी, श्री करुणाकर रेड्डी, एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुजेंद्र सेट्टी भी उपस्थित रहे।
🔥 हज़ारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि केकेसी का आंदोलन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि असंगठित भारत की उम्मीद है।
💬 "यह सम्मेलन तेलंगाना में श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की नई शुरुआत का प्रतीक है। जब संगठित नेतृत्व और जनसंकल्प एक साथ हो, तब परिवर्तन निश्चित होता है।" – डॉ. उदित राज
📣 यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि एक जनजागरण था — जिसमें असंगठित क्षेत्र की आवाज़ को नई बुलंदी मिली।