दिनांक 17.09.2023 को असंगठित कामगार एंव कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने इंदिरा गांधी भवन, जयपुर में आयोजित राजस्थान केकेसी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त और जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और असंगठित श्रमिकों की जमीनी समस्याओं पर चर्चा की।
🔹 इस गरिमामयी कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी चेयरमैन श्री वरुण पुरोहित जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
🔹 डॉ. उदित राज जी ने श्री पुरोहित को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे राजस्थान में संगठन को मज़बूत और सक्रिय बनाएंगे।
💬 "जब तक असंगठित श्रमिकों को न्याय और सम्मान नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।" – डॉ. उदित राज
🛠️ केकेसी श्रमिकों की आवाज़ है – और यह आवाज़ अब और बुलंद होगी!