दिनांक 10.09.2024 को केकेसी त्रिपुरा चेयरमैन, श्री संतानु पाल द्वारा मुक्ताधारा भवन, अगरतला में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) त्रिपुरा का प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे मुख्य रूप से केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज
जी ने संबोधित किया। सम्मेलन को आशीष कुमार शाह, प्रदेश अध्यक्ष, त्रिपुरा कांग्रेस, श्री सुदीप रॉय बरमन, एमएलए व CWC मेम्बर, श्री निरंजन दास, प्रदेश चेयरमैन SC विभाग, श्री शांति प्रिय देबनाथ, उपाध्यक्ष त्रिपुरा कांग्रेस सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया एवं केकेसी त्रिपुरा के सभी ज़िलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।