आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिए बैठक

18 Jan, 2025

दिनांक 18.1.2025 कांग्रेस मुख्यालय में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी ने की। साथ ही, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन श्री संजय गाबा, श्री सुखबीर शर्मा, और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद पवार ने भी अपने विचार साझा किए।
बैठक की मुख्य बातें:
डॉ. उदित राज जी ने आगामी दिल्ली चुनावों के लिए रणनीति साझा करते हुए घोषणा की कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही कोऑर्डिनेटर्स की सूची जारी की जाएगी।
प्रदेश स्तरीय कमेटी चुनावी गतिविधियों की समीक्षा करेगी और समय-समय पर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान करेगी।
केकेसी के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे l
असंगठित कामगारों और समाज के वंचित वर्गों की आवाज को मजबूती से उठाते हुए समानता और न्याय की स्थापना के लिए केकेसी का हर कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।