आज असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा AICC कार्यालय, 24 अकबर रोड पर एक महत्वपूर्ण धन्यवाद सभा आयोजित की गई।
इस सभा का उद्देश्य देशभर के असंगठित, पिछड़े और वंचित तबकों की ओर से श्री राहुल गांधी जी को उनके अद्वितीय नेतृत्व और जाति जनगणना के मुद्दे पर उनके ऐतिहासिक रुख के लिए आभार प्रकट करना था।
इस विशेष अवसर पर केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ उदित राज , वाइस चेयरमैन श्री संजय गाबा, श्री नवाब शेख इब्राहिम, और केकेसी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद पवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राहुल गांधी जी के अडिग संकल्प, साहसिक संघर्ष और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता ने सरकार को इस महत्वपूर्ण जनगणना के मुद्दे पर झुकने के लिए मजबूर किया। यह जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो देश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों और वंचित समुदायों को उनका हक और पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश से आए विभिन्न असंगठित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने सभा में भाग लेकर राहुल जी के नेतृत्व को सलाम किया और सामाजिक न्याय के इस आंदोलन को और आगे ले जाने का संकल्प लिया।
कामगारों की आवाज़ बुलंद होती रहे — यही हमारा संकल्प है, यही हमारा संघर्ष है।