असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी ने दिनांक 19 नवम्बर 2025 को AICC मुख्यालय में KKC हरियाणा प्रदेश चेयरमैन श्री नरेश मलिक के नेतृत्व में पहुँचे हरियाणा के दर्जनों समर्पित कार्यकर्ताओं से एक महत्वपूर्ण और सार्थक मुलाक़ात की। यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित रही बल्कि प्रेरणादायी विरासत से जुड़ा एक भावनात्मक अवसर भी बनी।
बैठक का आयोजन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने इंदिरा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और देशहित, सामाजिक समानता तथा दृढ़ नेतृत्व के उनके आदर्शों को याद किया। उन्होंने कहा कि—
“इंदिरा जी का जीवन साहस, सामाजिक न्याय और दृढ़ नीतिगत निर्णयों का प्रतीक था। हम उनके संघर्षों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
बैठक के दौरान डॉ. उदित राज ने हरियाणा से आए कार्यकर्ताओं की संगठन के प्रति निष्ठा और मेहनत की सराहना की। उन्होंने प्रदेश टीम से संगठनात्मक विस्तार, श्रमिक मुद्दों पर सक्रियता, मज़दूरों के बीच जागरूकता अभियान बढ़ाने और केकेसी के जनसरोकारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूर भारत की आर्थिक रीढ़ हैं, और KKC का उद्देश्य है कि हर मजदूर को उसके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी मिले।
श्री नरेश मलिक और उनकी टीम ने भी हरियाणा में चल रहे श्रमिक मुद्दों, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय चेयरमैन के मार्गदर्शन में हरियाणा में KKC को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक का समापन इंदिरा गांधी जी की प्रेरणादायी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मज़दूरों के अधिकारों व सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज़ करने के दृढ़ निश्चय के साथ हुआ।