उत्तराखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

12 Oct, 2025

दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, पीसीसी सभागार, राजपुर रोड, देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन अत्यंत उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुआ।

डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय चेयरमैन, केकेसी ने कहा —

“देश का निर्माण असंगठित मजदूरों की मेहनत से होता है, पर उन्हें अब भी न्याय और सम्मान नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी ही उनकी असली आवाज़ है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. करण माहरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की तथा मा. हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रमिकों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक सम्मेलन बना दिया।
यह आयोजन संगठन की मजबूती और एकता का प्रतीक रहा।