छत्तीसगढ़ KKC द्वारा दुर्ग में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन

20 Sep, 2025

दिनांक - 20 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ KKC द्वारा दुर्ग में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन अत्यंत सफल और ऐतिहासिक रहा, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश चेयरमैन अभिषेक बोरकर ने की। सम्मेलन को केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज,
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी
अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में डॉ. उदित राज जी ने कांग्रेस सरकारों में बनी नीतियों और श्रमिक हित संबंधी कानूनों के बारे में बताया तो दीपक बैज ने श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई को मजबूत करने का आह्वान किया, वहीं भूपेश बघेल ने कांग्रेस की श्रमिक-हितैषी नीतियों और संघर्ष की परंपरा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, केकेसी के सभी प्रदेश पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को भव्य और ऊर्जावान बना दिया।