दिनांक - 29 सितम्बर 2025 को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, चंडीगढ़ में केकेसी हरियाणा के नव नियुक्त पदाधिकारियों को पत्र वितरण समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने कामगारों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “कांग्रेस पार्टी ही देश के असंगठित कामगारों की सच्ची आवाज़ और मज़बूत सहारा है।”
कार्यक्रम की शोभा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री उदय भान जी की उपस्थिति से और बढ़ी।
इस अवसर पर केकेसी हरियाणा के संयोजक नरेश मालिक द्वारा उत्कृष्ट आयोजन किया गया तथा सीपी सोनी, नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी भी मंच पर मौजूद रहे l
यह कार्यक्रम असंगठित कामगारों को मज़बूत राजनीतिक पहचान और उनके अधिकारों की लड़ाई को और धार देने का प्रतीक है।