हरियाणा केकेसी की अहम बैठक एआईसीसी में संपन्न

15 Jul, 2025

दिनांक 15.07.2025 हरियाणा केकेसी की अहम बैठक एआईसीसी में संपन्न

सर्व सम्मति से श्री नरेश मलिक को प्रदेश कॉर्डिनेटर और श्री रवीन्द्र वागले को सह-कॉर्डिनेटर बनाया गया।

आज, 15 जुलाई को कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हरियाणा प्रदेश की आवश्यक बैठक डॉ. उदित राज (राष्ट्रीय चेयरमैन, केकेसी) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया और मनरेगा मज़दूरों, BCW फंड के उपयोग, श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा तथा हरियाणा में असंगठित क्षेत्र की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ. उदित राज ने कहा कि केकेसी का लक्ष्य है कि हर मज़दूर की आवाज़ न केवल सुनी जाए, बल्कि नीति निर्माण में शामिल हो।

यह बैठक हरियाणा में मज़दूर आंदोलन को नई दिशा देने वाली रही। श्री तनवीर जी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के कारण प्रदेश को पुनर्गठित करने हेतु आज श्री नरेश मलिक को प्रदेश कॉर्डिनेटर और श्री रवीन्द्र वागले को सह-कॉर्डिनेटर बनाया गया।

उपरोक्त बैठक में डॉ उदित राज जी के अलावा श्री सी पी सोनी, श्री रमेश यादव, डॉ. रमेश मदान, श्री नरेश मालिक, श्री मुकेश डागर, श्री रविन्द्र वागले, श्री राकेश गागर, श्री राजेश कालूपुर आदि ने भी अपनी बात रखी।