शपथग्रहण के ठीक अगले दिन ही एक महत्वपूर्ण बैठक

29 Nov, 2021

दिनांक 29 नवम्बर 2021, शपथग्रहण के ठीक अगले दिन ही कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय डॉ. उदित राज की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में केकेसी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश प्रभारीगण, और समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यह बैठक दर्शाती है कि डॉ. उदित राज के नेतृत्व में संगठन ने बिना समय गंवाए तत्काल सक्रियता और मिशन मोड में कार्य आरंभ कर दिया है।
डॉ. उदित राज ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए संगठन निर्माण की प्राथमिकताओं, विस्तार योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

अपने विचारोत्तेजक संबोधन में उन्होंने कहा:

"हम केवल एक संगठन नहीं, बल्कि देश के उन करोड़ों असंगठित श्रमिकों की उम्मीद हैं जिन्हें आज भी उनके हक और सम्मान से वंचित रखा गया है। अब यह समय है संगठित होकर आवाज़ बुलंद करने का। हम केकेसी को जनआंदोलन बनाएंगे।"

उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय होने, जनसंपर्क अभियान चलाने, तथा हर राज्य, हर जिले और हर गाँव तक केकेसी को ले जाने का आह्वान किया।
उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि केकेसी का कार्य केवल विरोध नहीं, बल्कि वैकल्पिक नेतृत्व और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में भी दृढ़ता से आगे बढ़ना है।

बैठक के दौरान उपस्थित नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया।
कार्यकर्ताओं ने डॉ. उदित राज के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि वे अपने संगठन को भारत के असंगठित कामगारों की सबसे बुलंद आवाज बनाएंगे।

इस बैठक ने यह साबित कर दिया कि केकेसी अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक तेज़ी से उभरता हुआ श्रमिक आंदोलन है, जो देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में परिवर्तन लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।