पंजाब , 4 लेबर कोड्स के खिलाफ एक सशक्त और संगठित विरोध प्रदर्शन

25 Nov, 2025

दिनांक: 25 नवम्बर 2025, फ़रीदकोट (पंजाब)
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) पंजाब द्वारा आज प्रदेश चेयरमैन श्री किरणजीत सिंह गहरी के नेतृत्व में Assistant Labour Commissioner Office, फ़रीदकोट पर केंद्र की BJP सरकार द्वारा लागू किए गए श्रमिक-विरोधी और कॉरपोरेट-सेंट्रिक 4 लेबर कोड्स के खिलाफ एक सशक्त और संगठित विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में KKC के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, श्रमिक प्रतिनिधि और स्थानीय मजदूर शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि नई लेबर कोड व्यवस्था मजदूरों की सुरक्षा, रोजगार स्थिरता, सामाजिक सुरक्षा और यूनियन अधिकारों पर सीधा हमला है। इन कोड्स के लागू होने से उद्योगपतियों को मनमानी करने की खुली छूट मिलेगी जबकि मजदूरों की स्थिति और अधिक अस्थिर व असुरक्षित हो जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान KKC कार्यकर्ताओं ने लेबर कोड्स के गजटेड नोटिफिकेशन की सांकेतिक प्रतियाँ जलाकर सरकार की मजदूर-विरोधी नीतियों के प्रति अपना तीखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यह प्रतीकात्मक दहन सरकार को यह संदेश देने के लिए है कि मजदूरों के अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।