उप मुख्य श्रम आयुक्त (Dy. CLC) कार्यालय, कोलकाता में एक विशाल और जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।

25 Nov, 2025

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) पश्चिम बंगाल द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2025 को प्रदेश चेयरमैन श्री मानस बेनर्जी के नेतृत्व में उप मुख्य श्रम आयुक्त (Dy. CLC) कार्यालय, नज़ाम पैलेस, कोलकाता में केंद्र सरकार के नए कामगार-विरोधी श्रम क़ानूनों (4 Labour Codes) के खिलाफ एक विशाल और जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में KKC कार्यकर्ता, मजदूर प्रतिनिधि एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के सहयोगी उपस्थित रहे।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए जा रहे लेबर कोड्स मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, रोजगार स्थिरता, यूनियन के अधिकार और न्यूनतम वेतन व्यवस्था को कमजोर करते हैं। इन क़ानूनों का उद्देश्य मजदूरों की सुरक्षा घटाकर कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा देना है, जिसे मजदूर समाज किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान KKC कार्यकर्ताओं ने लेबर कोड्स की सांकेतिक प्रतियाँ जलाकर सरकार को चेतावनी दी कि मजदूरों के हक़ों पर हमले के खिलाफ संघर्ष और तेज़ किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा:
“मज़दूरों के अधिकारों पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं!”