ओडिशा, में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रमिक-विरोधी 4 लेबर कोड्स के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन

27 Nov, 2025

दिनांक: 27 नवंबर 2025, ओडिशा
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के ओडिशा राज्य चेयरमैन श्री बिद्याधर मोहंती के नेतृत्व में जाजपुर जिले में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रमिक-विरोधी और कॉरपोरेट-केंद्रित 4 लेबर कोड्स के खिलाफ एक बड़ा और संगठित विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में KKC के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मजदूर प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

KKC कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि नई लेबर कोड व्यवस्था मजदूरों की सुरक्षा, उनके अधिकारों, रोजगार स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा तंत्र पर सीधा हमला है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के लेबर कोड्स के गजटेड नोटिफिकेशन की सांकेतिक प्रतियाँ जलाकर यह संदेश दिया कि मजदूर समाज इन नीतियों को पूरी तरह ख़ारिज करता है और किसी भी परिस्थिति में श्रमिक अधिकारों के हनन को स्वीकार नहीं करेगा।