अगरतला लेबर कमिश्नर कार्यालय पर एक प्रखर और संगठित विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया

02 Dec, 2025

दिनांक 2 दिसंबर 2025, त्रिपुरा:
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के प्रदेश चेयरमैन श्री शांतनु पाल के नेतृत्व में अगरतला लेबर कमिश्नर कार्यालय पर एक प्रखर और संगठित विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में KKC के सैकड़ों साथी शामिल हुए, जिन्होंने केंद्र की BJP सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रमिक-विरोधी, कॉरपोरेट-सहायक 4 लेबर कोड्स के खिलाफ अपनी तीखी आपत्ति दर्ज कराई।

कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा पारित किए जा रहे इन लेबर कोड्स को मजदूरों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा तंत्र पर सीधा हमला बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लेबर कोड्स के गजटेड नोटिफिकेशन की सांकेतिक प्रतियाँ जलाकर सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया कि मजदूरों के हक़ों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

KKC कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा,