दिनांक – 03 अगस्त 2025, "विश्व मित्रता दिवस" (World Friendship Day) के अवसर पर, पश्चिम बंगाल प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC-WB) द्वारा एक सृजनात्मक और भावनात्मक पहल के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन उत्तर 24 परगना के गूमा स्टेशन पर किया गया।
इस अवसर पर केकेसी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर वर्षों से मेहनत कर रहे रेलवे हॉकर्स (स्ट्रीट वेंडर्स) भाइयों की कलाई पर "राहुल गांधी जी के चित्र वाला फ्रेंडशिप बैंड" बाँधकर उनके साथ स्नेह, सम्मान और एकता का संदेश साझा किया।
यह कार्यक्रम केवल एक प्रतीकात्मक बंधन नहीं था, बल्कि यह उन असंगठित श्रमिकों के सम्मान और उनके संघर्षों के साथ एकजुटता का सशक्त संदेश था, जिन्हें अक्सर समाज की मुख्यधारा में स्थान नहीं मिलता।
कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य:
असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों के योगदान को पहचान देना।
यह दर्शाना कि कांग्रेस पार्टी और KKC उनके साथ खड़ी है – हर परिस्थिति में, हर संघर्ष में।
"नफ़रत छोड़ो, भारत जोड़ो" के विचार को जन-जन तक पहुँचाना।
राहुल गांधी जी के चित्र वाला फ्रेंडशिप बैंड इस विचारधारा का प्रतीक बना कि राजनीति केवल सत्ता नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, साझेदारी और संवेदनाओं की डोर से बंधा होना चाहिए।