महंगाई मुक्त भारत" अभियान के तहत जंतर-मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया

07 Apr, 2022

दिनांक: 07 अप्रैल 2022 को देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और आर्थिक असमानता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा "महंगाई मुक्त भारत" अभियान के तहत जंतर-मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस जनांदोलन में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस, केकेसी के वरिष्ठ नेता, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, और हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
डॉ. उदित राज जी ने इस अवसर पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए कहा:
"देश का आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है, लेकिन सरकार कॉरपोरेट मित्रों की सेवा में व्यस्त है। यह संघर्ष सिर्फ सड़कों का नहीं, बल्कि आमजन को न्याय दिलाने का है।"
🔹 प्रदर्शन की प्रमुख बातें:
• गैस, डीज़ल, खाद्य सामग्री और बिजली के दामों में भारी वृद्धि के खिलाफ विरोध
• बेरोज़गारी और ठेका श्रमिकों के शोषण को मुद्दा बनाया गया
• जनआक्रोश को स्वर देने के लिए युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों की बड़ी भागीदारी
• "महंगाई मुक्त भारत" के संकल्प के साथ संघर्ष तेज़ करने का एलान
धरना स्थल पर "महंगाई हटाओ – जनता बचाओ", "श्रमिकों को अधिकार दो", "हम महंगाई नहीं सहेंगे" जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। केकेसी के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों की आवाज़ को मुखर करते हुए सरकार से मांग की कि आमजन की बुनियादी ज़रूरतों को प्राथमिकता दी जाए।