दिनांक 04 अप्रैल 2022 को देश के विभिन्न राज्यों से पधारे असंगठित क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों से असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने अपने आवास पर आत्मीय भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार, मज़दूर हितों की रक्षा, और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. उदित राज जी ने सभी नेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें संगठन को मज़बूती देने हेतु दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। यह मुलाकात संगठनात्मक एकता एवं मज़दूर अधिकारों की लड़ाई को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।