दिनांक 31 मार्च 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ एक सशक्त और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते हुए #MehangaiMuktBharat अभियान का जोरदार आगाज़ किया। इस आंदोलन का नेतृत्व केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद माननीय डॉ. उदित राज जी ने किया।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन जनता की उस पीड़ा को स्वर देने का प्रयास था, जो लगातार बढ़ती रसोई गैस, खाद्य सामग्री, ईंधन और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों से त्रस्त है।
डॉ. उदित राज जी ने अपने संबोधन में कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों श्रमिकों, छोटे कर्मचारियों और गरीब वर्ग के लिए जीवन यापन दिन-ब-दिन और कठिन होता जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केकेसी महंगाई के खिलाफ यह संघर्ष केवल एक प्रतीकात्मक शुरुआत नहीं है, बल्कि यह एक जनांदोलन का रूप लेगा जो तब तक जारी रहेगा जब तक देश को महंगाई से राहत नहीं मिलती।
इस अवसर पर केकेसी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने इस मुहिम को एक जनसंगठित स्वरूप देने का संकल्प लिया।