केकेसी प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी से की भेंट

21 Mar, 2022

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी, केकेसी हरियाणा के चेयरमैन श्री राकेश तंवर जी तथा संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, आदरणीय कुमारी सैलजा जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस बैठक में केकेसी के हरियाणा में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, और श्रमिकों से जुड़ी जमीनी समस्याओं को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में संगठन के ढांचे को मज़बूत करने एवं सक्रियता बढ़ाने पर सहमति बनी।
🔹 डॉ. उदित राज जी ने कहा:
“हरियाणा की धरती पर असंगठित मज़दूरों की एक बड़ी आबादी है, जो आज भी अपने हक़ और सम्मान के लिए संघर्षरत है। केकेसी का उद्देश्य है कि इन श्रमिकों को एक संगठित मंच प्रदान कर, कांग्रेस पार्टी की नीति और दृष्टिकोण से जोड़कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।”
🔹 कुमारी सैलजा जी ने किया संगठन को प्रोत्साहित:
कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी ने केकेसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से असंगठित कामगारों की आवाज़ को बुलंद करने वाले संगठनों के साथ है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर संगठन को सहयोग का आश्वासन भी दिया।