दिनांक – 13 मार्च 2022 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गरिमामयी दृश्य देखने को मिला, जब असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय डॉ. उदित राज जी का भोपाल एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। डॉ. उदित राज के दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत आज से हुई।
स्वागत करने वालों में कांग्रेस और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी
डॉ. उदित राज के स्वागत में उपस्थित थे:
• मध्यप्रदेश केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष बिसेन जी
• प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए केकेसी पदाधिकारीगण और समर्पित कार्यकर्ता
• कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि
दो दिवसीय दौरे में मज़दूरों की आवाज़ को मिलेगा नया मंच
डॉ. उदित राज का यह दौरा असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों, ठेका कर्मचारियों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों, घरेलू कामगारों और अन्य श्रमिक वर्गों की समस्याओं को लेकर केंद्रित रहा।