दिनांक 05 मार्च 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ नेताओं, ज़िला संयोजकों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व सांसद, माननीय डॉ. उदित राज जी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात केवल परिचय तक सीमित नहीं रही, बल्कि संगठन के विस्तार, जमीनी संघर्ष, और आने वाले समय की रणनीति पर गहन संवाद का अवसर भी बनी।
प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेशों में असंगठित मज़दूरों की स्थिति, कार्यस्थल पर हो रहे शोषण, सामाजिक सुरक्षा की कमी, और सरकारी योजनाओं की विफलता से जुड़े मुद्दों को साझा किया। डॉ. उदित राज ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि केकेसी इन समस्याओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
दिल्ली केकेसी का विस्तार — नया दायित्व
इस अवसर पर संगठन को और अधिक मज़बूत करने की दिशा में डॉ. उदित राज जी ने दिल्ली KKC के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए श्री सोबरन सिंह राजपूत जी को "देवली विधानसभा" का अध्यक्ष नियुक्त किया। यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्रों में केकेसी की मज़बूत उपस्थिति के लिए भी एक सशक्त कदम है।
डॉ. राज ने श्री सोबरन सिंह को बधाई देते हुए कहा:
"आपका जमीनी अनुभव, सामाजिक प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण देवली विधानसभा के असंगठित कामगारों की आवाज़ को मज़बूती प्रदान करेगा। केकेसी का उद्देश्य सिर्फ नियुक्तियाँ करना नहीं, बल्कि जमीनी नेतृत्व को आगे लाना है जो कामगारों के हक़ की लड़ाई को निरंतर जारी रख सके।"