दिनांक 2 मार्च 2022 को मुंबई में "5th Great Indian Awards 2022" के शुभ अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज जी के जन्मदिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम एक belated (विलंबित) जन्मदिन समारोह के रूप में आयोजित किया गया, जिसकी मेज़बानी आदरणीय कैलाश मासूम जी, मशहूर कलाकार सलमा आगा जी, और सम्माननीय के. पिंपले जी द्वारा की गई। इस अवसर पर देश की कला, राजनीति, सामाजिक क्षेत्र और फिल्म उद्योग से जुड़े कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशेष उपस्थिति में शामिल रहे:
अभिनेता सरहान सिंह,
अली खान,
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म की प्रसिद्ध बजरंगी भाई गर्ल,
हास्य कलाकार सुनील पाल,
वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी,
डॉ. सुनिल गायकवाड़,
समाजसेवी गुरप्रीत कौर,
कलाकार पप्पू फरिश्ता,
डॉ. इरानी,
ज़ेबा खान,
बद्रु जुम्मा,
समाजसेविका ज्योति यादव,
संजय कांबले,
सईजदा,
सिमरन
तथा अनेक अन्य सम्माननीय हस्तियां।
कार्यक्रम में सभी ने डॉ. उदित राज जी के सामाजिक योगदान, उनके नेतृत्व में केकेसी की मजबूती, और दलित, पिछड़े एवं असंगठित वर्ग के लिए किए जा रहे संघर्ष की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी की ओर से उनकी पत्नी सीमा राज एवं पुत्री सावेरी ने उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
यह आयोजन न केवल एक व्यक्तिगत उत्सव था, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता, कला-संस्कृति और जनहित की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायक क्षण था।