28 फरवरी 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय, नई दिल्ली में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता माननीय डॉ. उदित राज ने देश के विभिन्न राज्यों से आए केकेसी के समर्पित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की।
यह संवादात्मक बैठक संगठन के राष्ट्रीय विस्तार, जमीनी मजबूती और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों को लेकर भविष्य की रणनीति तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं, संगठन की प्रगति और चुनौतियों को साझा किया।
डॉ. उदित राज ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा:
"असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिक भारत की रीढ़ हैं। केकेसी का उद्देश्य है कि इन मेहनतकश वर्गों की आवाज़ को कांग्रेस के मंच से न केवल बुलंद किया जाए, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा भी की जाए। संगठन तभी मज़बूत होगा जब प्रत्येक कार्यकर्ता निचले स्तर तक सक्रिय होकर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर काम करेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में केकेसी को देशभर के हर राज्य, ज़िले, तहसील और ब्लॉक स्तर तक विस्तारित किया जाएगा ताकि कांग्रेस की विचारधारा और श्रमिक हितों की लड़ाई हर वर्ग तक पहुंच सके।
बैठक के अंत में सभी नेताओं ने एक स्वर में संगठन को मज़बूत करने, जनभागीदारी बढ़ाने और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।