दिल्ली KKC ऑटो-ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं विधानसभा इकाइयों की अहम बैठक, डॉ. उदित राज की अध्यक्षता में संगठन की रणनीति पर हुई गहन चर्चा
23 फरवरी 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, डॉ. उदित राज ने की।
बैठक में दिल्ली KKC ऑटो-ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए केकेसी नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य था— संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत ऑटो, टैक्सी एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े श्रमिकों की समस्याओं को चिन्हित करना और उनके समाधान हेतु एक ठोस कार्ययोजना तैयार करना।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. उदित राज ने कहा:
"देश की अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऑटो, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लाखों श्रमिक रोज़ाना लोगों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनकी सामाजिक सुरक्षा, रोजगार स्थायित्व और सम्मानजनक जीवन के मुद्दे लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं। कांग्रेस और केकेसी इन वर्गों की आवाज़ को सशक्त मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
बैठक के दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए और संगठन को बूथ से लेकर यूनियन स्तर तक सक्रिय करने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, आगामी महीनों में सदस्यता अभियान, जन-जागरण कार्यक्रम, और श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक का समापन संगठन को मज़बूत करने, श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करने और कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ।