पंजाब विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज बरनाला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया

17 Feb, 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज बरनाला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एक व्यापक और जनभावनाओं से ओतप्रोत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार बंसल जी के साथ, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री मनीष बंसल जी के समर्थन में ज़मीनी स्तर पर जनसंपर्क किया और जनता से कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
श्री पवन कुमार बंसल ने अपने अनुभव और पार्टी के विकासपरक दृष्टिकोण को जनता के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने पंजाब की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विरासत को सहेजा है और हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मनीष बंसल जैसे युवा, ऊर्जावान और ईमानदार नेता को मौका देकर जनता बरनाला के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
वहीं डॉ. उदित राज ने अपने विशेष संबोधन में कहा:
"आज देश को झूठे वादों नहीं, जनसंवेदनशील नेतृत्व की ज़रूरत है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। बरनाला की जनता को इस बार एक ऐसा नेतृत्व चुनना है जो विकास के साथ-साथ सामाजिक न्याय की भी गारंटी दे — और वो नेतृत्व कांग्रेस और मनीष बंसल जी के रूप में तैयार है।"
डॉ. उदित राज ने यह भी कहा कि केंद्र और कुछ राज्य सरकारें केवल प्रचार और दिखावे में व्यस्त हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ज़मीनी मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के मुद्दों को उठाया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इन वर्गों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन को दोहराया, जिससे बरनाला में कांग्रेस की स्थिति और भी मज़बूत होती दिखाई दी।