पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजिंदर कौर भट्ठल जी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

16 Feb, 2022

दिनांक 16 फरवरी 2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने पंजाब के लहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजिंदर कौर भट्ठल जी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।
डॉ. उदित राज जी ने अपने ओजस्वी और सशक्त भाषण में श्रीमती भट्ठल जी के नेतृत्व, प्रशासनिक अनुभव और जनसेवा के प्रति उनकी वर्षों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा:
"श्रीमती राजिंदर कौर भट्ठल जी न केवल पंजाब की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रही हैं, बल्कि वे एक ऐसी वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने सदैव गरीबों, श्रमिकों, किसानों और वंचित तबके की आवाज़ को विधानसभा और सरकार के उच्च मंचों तक पहुँचाया है। उनका पुनः विधानसभा में पहुँचना लहरा क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की गारंटी है।"
डॉ. उदित राज जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा:
"देश में बढ़ती बेरोज़गारी, महंगाई, किसान आत्महत्याएं और श्रमिकों की उपेक्षा यह साबित करती है कि वर्तमान सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। कांग्रेस ही एकमात्र दल है जो संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक न्याय और विकास के रास्ते पर ईमानदारी से आगे बढ़ रही है।"
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि:
"पंजाब में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह एक बार फिर कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत देकर सत्ता में लाएगी।"
डॉ. उदित राज जी ने लहरा की जनता से श्रीमती भट्ठल जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी को जिताने का नहीं, बल्कि पंजाब के स्वाभिमान, सामाजिक समरसता और विकास की दिशा तय करने का चुनाव है।
जनसभा में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता, युवा, किसान, श्रमिक, और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रीमती भट्ठल जी के समर्थन में पूरी ताक़त से कांग्रेस का प्रचार करने का संकल्प लिया।