दिनांक 14 फरवरी 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, माननीय डॉ. उदित राज जी ने दिल्ली सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से आए केकेसी नेताओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की।
इस बैठक का उद्देश्य था — संगठन को जमीनी स्तर तक और अधिक प्रभावशाली बनाना, जनसंपर्क को मजबूत करना तथा असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की आवाज़ को संगठित रूप से आगे लाना।
बैठक के दौरान डॉ. उदित राज जी ने दो नई महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की:
🔹 श्री समय खान जी को उनके संगठन के प्रति समर्पण, सामाजिक चेतना एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए मुस्तफाबाद विधानसभा का केकेसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
🔹 श्रीमती संजीदा मल्लिक जी, जो महिला सशक्तिकरण एवं श्रमिकों के मुद्दों पर वर्षों से सक्रिय रही हैं, को मुस्तफाबाद विधानसभा की उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
डॉ. उदित राज जी ने इन नियुक्तियों के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया कि केकेसी में योग्यता, प्रतिबद्धता और जमीनी कार्य को प्राथमिकता दी जाती है, न कि केवल पद और प्रतिष्ठा को। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:
"हमारा लक्ष्य केवल संगठन का विस्तार नहीं, बल्कि ऐसा नेतृत्व तैयार करना है जो असंगठित श्रमिकों की समस्याओं को समझता हो, उनके बीच रहता हो और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का जज़्बा रखता हो।"
उन्होंने आगे कहा:
"श्री समय खान और श्रीमती संजीदा मल्लिक की नियुक्ति इस दिशा में एक सकारात्मक और निर्णायक कदम है। मुझे विश्वास है कि मुस्तफाबाद विधानसभा में केकेसी और कांग्रेस पार्टी को यह नई नेतृत्व टीम मज़बूती से आगे ले जाएगी।"